कोर टीम संग 4 घंटे चला डीएम दरबार, मौके पर समाधान, त्वरित एक्शन

by news7point

Dehradun:

जनता दर्शन: बुजुर्गों, दिव्यांगों और असहायों का सहारा बना जिला प्रशासन

मौके पर हुआ त्वरित समाधान, डीएम ने पेश की सुशासन की मिसाल

देहरादून, मुख्यमंत्री के सेवा सुशासन के विजन को साकार करते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में आज ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। चार घंटे तक चले इस जन सुनवाई कार्यक्रम में 126 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें भूमि विवाद, आर्थिक सहायता, शिक्षा, नगर निगम, लोनिवि, जल निगम और वन विभाग से जुड़े मामले प्रमुख रहे। डीएम ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही समाधान करते हुए जरूरतमंदों को राहत प्रदान की।

बेदखल बुजुर्ग महिला को मिला इंसाफ, डीएम कोर्ट में दाखिल हुआ वाद

जनता दर्शन में एक बुजुर्ग महिला ने अपनी व्यथा सुनाई कि उनकी पुत्रवधू और पौते ने उन्हें घर से निकाल दिया है। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से डीएम कोर्ट में वाद दाखिल कराते हुए अगले सप्ताह दोनों पक्षों को तलब करने के निर्देश दिए।

जलभराव से परेशान वृद्धा को न्याय, विभागों पर दर्ज होगा मामला

सहस्त्रधारा निवासी 72 वर्षीय वृद्धा लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रही थीं। संबंधित विभागों को पूर्व में निर्देश देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए लोक निर्माण विभाग और पेयजल निगम के खिलाफ सीआरपीसी धारा 133 के तहत वाद दायर करने के निर्देश दिए।

85% दिव्यांग को रोजगार, अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई

मेहूवाला निवासी 85% दिव्यांग सूर्यप्रकाश, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी, को मौके पर ही विकास भवन में योग्यता के अनुसार रोजगार दिया गया। वहीं, अवैध रूप से बनाए जा रहे एक कमर्शियल भवन की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तुरंत एमडीडीए को कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रशासन ने भवन को सील कर दिया, जबकि 18 मार्च को इसे ध्वस्त किया जाएगा।

निर्धन बेटियों की पढ़ाई में नहीं आएगी रुकावट

अजबपुर कला निवासी विधवा महिला ने आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी बेटी की पढ़ाई जारी रखने में असमर्थता जताई। इस पर डीएम ने निर्देश दिए कि बेटी की शिक्षा के लिए नंदा-सुनंदा योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। इसी तरह, डालनवाला निवासी एक छात्रा की बीएससी आईटी की फीस भी इसी योजना से जमा कराई जाएगी।

अतिक्रमण और वन्य जीव आतंक पर प्रशासन सख्त

रायपुर क्षेत्र में वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर शिकायत मिलने पर डीएम ने डीएफओ को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, ग्राम पंचायत खरोड़ा में तेंदुए द्वारा 20 बकरियों के शिकार करने की घटना पर डीएफओ कालसी और चकराता को जल्द से जल्द समाधान निकालने को कहा गया।

मतदाता सूची में फर्जी नाम, हाईवे मुआवजा और अन्य जन समस्याओं पर कार्रवाई

ढकरानी ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में बाहरी लोगों के नाम जोड़ने की शिकायत पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया। विकासनगर समावाला निवासी कुंदन सिंह ने हाईवे के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न मिलने की शिकायत की, जिस पर डीएम ने तीन दिनों के भीतर मुआवजा जारी करने के निर्देश दिए।

जनता के लिए तत्पर प्रशासन, हर फरियादी को मिला समाधान

जनता दर्शन में आए हर फरियादी की बात गंभीरता से सुनी गई और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर समाधान करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

जनता दर्शन कार्यक्रम ने एक बार फिर साबित किया कि जिला प्रशासन जनहित के लिए पूरी तरह से तत्पर है। बुजुर्ग, दिव्यांग और असहायों को न्याय और सहायता देकर प्रशासन ने सुशासन की नई मिसाल पेश की।

Related Posts