न्याय को तरसी आँखों में विश्वास की उम्मीद जगाते डीएम सविन बंसल के फैसले 

by news7point

Dehradun:

सविन बंसल एक ऐसे निर्भीक अधिकारी जिनके दिल में बसते हैं असहाय जरूरतमंद के सपने।

न्याय को तरसी आँखों में विश्वास की उम्मीद जगाते डीएम सविन बंसल के फैसले 

( समाचार संकलन अंजली)

जिलाधिकारी सविन बंसल का  आमजन के प्रति समर्पण भाव किसी से छुपा नहीं है। बुजुर्ग लीलावती एवं लाचार  पुलमा देवी को उसकी जमीन पर कब्जा दिलाने की बात हो या,  दुखियारी विधवा  शिवानी गुप्ता का 15.50 लाख का ऋण माफ हो। असहाय बालिकाओं की शिक्षा नंदा सुनंदा योजना लाकर पुनर्जीवित करने की बात हो चाहे राइफल फंड से विधवा महिला एवं जरूरतमंदों को रोजगार सृजन के लिए आर्थिक सहायता हो। भिक्षावृत्ति से रेस्क्यू किए गए बच्चों को माइक्रो प्लान के तहत शिक्षा से जोड़ने हेतु आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर निर्माण। गरीब महिलाओं का विद्युत बिल राइफल फंड से जमा करना। यह केवल सविन बंसल ही कर सकते हैं, जो उन्हें पंक्ति से सबसे अलग करते हैं

अपने कर्तव्यों के प्रति एक ऐसे समर्पित अधिकारी जो जनमानस की भलाई के लिए  सदैव समर्पित भाव से तत्पर रहते हैं।

 जिला प्रशासन के जनहित में एक के बाद एक धुआंधार एक्शन सविन बंसल की जनमानस के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है।

वर्षों से न्याय को भटक रही पुलमा देवी को न्याय दर-दर भटकने के बाद जिलाधिकारी के जनदर्शन में आकर न्याय मिला है, पुलमा केस भूमि फर्जी वाले की परते खोल जहां डीएम ने अवस्थापना खण्ड के अधिकारियों को नंगा कर दिया वही अपने सख्त लहजे में दिखा दिया कि इस जनपद में बॉस वही हैं, और उनके राज में भ्रष्टाचारियों, दुराचारी व माफियाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। 

डीएम का रौद्र रूप देख अवस्थाना खंड ने तहसील को भूमिधरी सुधारीकरण पत्र भेजा था जिसपर तहसील ने भूमिधरि से फर्जीवाड़ा करने वाले का नाम निरस्त करते हुए हुए फरियादी पुलमा देवी का नाम दर्ज कर दिया है। 

डीएम ने पकड़ा था भूमि फर्जीवाड़ा खेल, घोर लापरवाही पर अधीक्षण अभियंता (टिहरी बांध पुर्नवास) का वाहन जब्त कर पुनर्वास परियोजना अधिकारियों को आड़े हाथ लिया ।

अवस्थापना पुनर्वास खण्ड ऋषिकेश का एक ऐसा कारनामा; एक व्यक्ति जिसने अपनी भूमि 2007 में विक्रय कर दी थी, विभाग ने बिना जांच के 2019 में उसी के नाम दोबारा भूमिधरी दर्ज करवा दी ।

 जिलाधिकारी के सख्त रूख से शास्त्रीनगर तपोवन निवासी फरियादी पुलमा देवी प्रकरण में जाचं कराई तथा भूमि फरियादी के नाम चढवा दी है। यह सब डीएम के प्रयासों से ही संभव हो पाया है ।

सम्पादक की क़लम से 

Related Posts