बेटियों की तक़दीर अब सिस्टम की स्याही से लिखी जाएगी — डीएम बंसल की पेन से निकला बदलाव का फार्मूला

बेटियों के हक और हौसले को मजबूत करने के लिए डीएम सविन बंसल का ऐतिहासिक पहल

by news7point

बेटियों के हक और हौसले को मजबूत करने के लिए डीएम सविन बंसल का ऐतिहासिक पहल बेटियों की तक़दीर अब सिस्टम की स्याही से लिखी जाएगी — डीएम बंसल की पेन से निकला बदलाव का फार्मूला


देहरादून त्यूणी, 20 जुलाई 2025 (गोविन्द शर्मा)

बेटियों के हक, हौसले और हर सपने को सच करने की दिशा में जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज एक ऐतिहासिक पहल करते हुए “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक में कई बड़े निर्णय लिए। अब बात सिर्फ योजनाओं की नहीं, ज़मीन पर उनके सशक्त क्रियान्वयन की है।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई और बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए एकजुट प्रयासों पर ज़ोर दिया गया। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रभावशाली योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद बेटी तक पहुंचे, इसके लिए सर्वे अभियान तेज़ किया जाए। ड्रॉपआउट छात्राओं की पहचान कर उन्हें दोबारा स्कूल से जोड़ा जाए।

जिन्हें आर्थिक कठिनाइयों के चलते पढ़ाई छोड़नी पड़ी, उन्हें “नंदा-सुनंदा प्रोजेक्ट” के तहत सहायता दी जाएगी। इस योजना की एसओपी को अब और सरल बनाकर ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। जिला रायफल क्लब फंड से भी अब अनाथ, असहाय व निर्धन बालिकाओं को आर्थिक सहायता मिलेगी।

डीएम बंसल ने निर्देश दिए कि कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, घरेलू हिंसा और कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से जुड़े कानूनों पर जागरूकता लाने के लिए बहुउद्देशीय शिविर चलाए जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो बालिकाएं चुनौतियों के बावजूद सफल हुई हैं, उनकी कहानियां आकाशवाणी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से प्रसारित की जाएं ताकि बाकी बेटियों को भी प्रेरणा मिल सके।

इसके साथ ही 11वीं-12वीं की छात्राओं को साइंस सिटी, एफआरआई, देहरादून जू आदि का शैक्षिक भ्रमण कराया जाएगा। गांधी पार्क और परेड ग्राउंड जैसे स्थानों पर प्रगतिशील बालिकाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर और करियर काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।

बेटियों के पोषण और स्वास्थ्य को लेकर भी पहल की गई है — किशोरी बालिकाओं के लिए चल रहा ‘अवनी’ पोषण अभियान अब और अधिक प्रभावशाली रूप से चलेगा। बैठक में यह भी बताया गया कि अब तक:

38 बालिकाओं की फीस के लिए ₹13.06 लाख की सहायता दी गई

613 महिलाओं की स्तन कैंसर जांच

520 बालिकाओं को स्वच्छता किट, 302 को पोषण किट का वितरण

एनीमिया जांच हेतु 7 शिविर लगाए गए, 245 बालिकाएं लाभान्वित

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल, डीपीओ मीना बिष्ट, सीओ रीना राठौर, एडीपीआरओ संजय बडोनी सहित बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम बंसल का यह प्रयास सिर्फ योजना नहीं, एक संकल्प है — हर बेटी पढ़ेगी, बढ़ेगी और समाज की आवाज़ बनेगी।

Related Posts