डीएम बंसल का फुल एक्शन मोड: बीमा के नाम पर रुलाया, बैंक को ताले में ठप्प कर दिया!चार बेटियों की मां को भटकाया, अब सीएसएल बैंक की नीलामी तय; प्रशासन की सख्ती देख सहमे सिस्टम के दलाल

देहरादून, 21 जुलाई 2025 गोविंद शर्मा
बीमा के नाम पर लूट… विधवा को एक साल तक चक्कर… और आखिर में इंसाफ बना हथियार।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऐसा एक्शन लिया कि पूरे सिस्टम में सनसनी फैल गई — सीएसएल बैंक की शाखा को सील कर दिया गया है, अब नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी।
मामला देहरादून की प्रिया नामक महिला का है, जो चार नन्हीं बेटियों की मां है और एक साल से पति की मौत के बाद इंसाफ के लिए लड़ रही थी।
पति विकास कुमार ने सीएसएल फाइनेंस लिमिटेड से 6.50 लाख का होम लोन लिया था, जो बीमित था। लेकिन 12 जुलाई 2024 को उनकी आकस्मिक मृत्यु के बाद बैंक और बीमा कंपनी ने न बीमा क्लेम दिया, न ऋण माफ किया — उल्टा घर के कागज़ भी जब्त कर लिए गए।
एक साल तक बैंक की चौखट पर घिस चुकी प्रिया की आवाज़ 11 जुलाई 2025 को जब डीएम ऑफिस पहुँची — तो सविन बंसल ने कानून नहीं, इंसानियत से फैसला किया।
बैंक प्रबंधक पर 6.50 लाख की आरसी काटी, चेतावनी दी — फिर भी बैंक अपनी धूर्तता पर अड़ा रहा।
अगला कदम प्रशासन का नहीं, इंसाफ का तमाचा था —
डीएम ने बैंक शाखा को सील करने और नीलामी शुरू करने का आदेश दे दिया।

अब देहरादून में एक नई लाइन गूंज रही है —
“जो जनता को रुलाएगा, वो डीएम से नहीं बच पाएगा!”
प्रशासन का प्रचंड अवतार: अब आँसू नहीं बहेंगे, सिस्टम कांपेगा
डीएम सविन बंसल इन दिनों एक के बाद एक ऐसे फैसले ले रहे हैं जो सीधे जनता के अधिकार और शोषण के खिलाफ लड़ाई का चेहरा बन चुके हैं।
चाहे अस्पताल निर्माण की देरी हो, पंचायत चुनाव की निष्पक्षता या अब बैंक लूट का मामला — हर जगह अब सिर्फ एक ही नाम गरज रहा है:
> “डीएम सविन बंसल का सिस्टम के पापियों पर न्यायिक प्रहार!”
यह सिर्फ एक बैंक सील नहीं हुआ है, ये संदेश है हर उस संस्था के लिए जो निर्बलों के हक़ पर डाका डालती है। अब वक्त बदल चुका है — क्योंकि मैदान में बंसल हैं!
