15 सितम्बर को फिर दिखेगा डीएम बंसल का एक्शन – सबसे दूर गांव में लगाएँगे कैंप, जनता बोले ‘यही हैं असली सेवक!'”

 जिलाधिकारी सविन बंसल का अनूठा प्रयास – सुदूरवर्ती क्षेत्र में बहुउद्देशीय शिविर से जनता को मिलेगा सीधा लाभ 

by news7point

15 सितम्बर को फिर दिखेगा डीएम बंसल का एक्शन – सबसे दूर गांव में लगाएँगे कैंप, जनता बोले ‘यही हैं असली सेवक!'”

 जिलाधिकारी सविन बंसल का अनूठा प्रयास – सुदूरवर्ती क्षेत्र में बहुउद्देशीय शिविर से जनता को मिलेगा सीधा लाभ 

देहरादून, 13 सितम्बर 2025 (सू.वि) –


जनपद देहरादून के सुदूरवर्ती क्षेत्र नागथात अंतर्गत ग्राम उटैल-बैसोगिलानी में 15 सितम्बर को जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में एक विशाल बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन होने जा रहा है। यह शिविर शासन की उस प्राथमिकता को मूर्त रूप देगा, जिसके अंतर्गत सबसे दूर-दराज के गाँवों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना और जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना शामिल है।

जिलाधिकारी सविन बंसल स्वयं शिविर की अध्यक्षता करेंगे और जनमानस से सीधे संवाद स्थापित कर समस्याओं का निस्तारण करेंगे। यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की संवेदनशीलता और त्वरित सेवा का जीवंत उदाहरण है।

शिविर में एक ही स्थान पर मिलेंगी ये सुविधाएं
🔹 अटल आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड, आधार कार्ड, यूडीआईडी व दिव्यांग प्रमाण पत्र
🔹 निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, औषधि वितरण, नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण
🔹 आय, जाति, निवास, चरित्र, निर्विवाद उत्तराधिकार मामलों का मौके पर निस्तारण
🔹 पेंशन प्रकरण, शादी अनुदान, छात्रवृत्ति, नंदा गौरा व अन्य योजनाओं के फॉर्म भरना
🔹 राशन कार्ड सत्यापन-संशोधन, कृषि-उद्यान सेवाएं, मनरेगा व पीएम आवास योजनाओं पर कार्यवाही
🔹 स्वरोजगार, होमस्टे, खादी-ग्रामोद्योग योजनाओं में पंजीकरण

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि जनपद स्तरीय सभी विभाग प्रमुख स्वयं उपस्थित रहेंगे और मौके पर ही जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा –

> “यह शिविर केवल योजनाओं का वितरण नहीं है, बल्कि यह शासन को जनता से जोड़ने की एक बड़ी कड़ी है। हमारा लक्ष्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे। मैं सभी ग्रामीण भाइयों-बहनों से आग्रह करता हूँ कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुँचें और अपनी समस्याओं का समाधान कर लाभ उठाएँ।”

ग्रामवासियों में इस शिविर को लेकर उत्साह का माहौल है। क्षेत्रीय लोग जिलाधिकारी के इस प्रयास को प्रशासन की संवेदनशीलता और सुशासन की दिशा में बड़ा कदम मान रहे हैं। उम्मीद है कि यह शिविर स्थानीय जनता के लिए जीवन में ठोस बदलाव लेकर आएगा।

Related Posts