पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय, त्यूणी में राजनीति विज्ञान, इतिहास और समाजशास्त्र विभाग के तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 5 मार्च 2025 को महाविद्यालय परिसर में आयोजित होगी, जिसमें विभिन्न समसामयिक एवं शैक्षणिक विषयों पर छात्र-छात्राएं अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
“5 मार्च को बोलेगा त्यूणी महाविद्यालय : विचारों की धार, तर्कों की भरमार!”प्रतियोगिता के प्रमुख विषय एवं शिक्षकों का संदेश:
🔹 “जौनसारी जनजाति में महिलाओं की सामाजिक एवं शैक्षणिक स्थिति : बदलते परिवेश में”
🗣 डॉ. पवन सिंह रावत (विभागीय परिषद, समाजशास्त्र) ने कहा,
“हमारी जनजातीय संस्कृति में महिलाओं की भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रही है, लेकिन शिक्षा और सामाजिक जागरूकता के साथ इसमें व्यापक बदलाव आ रहे हैं। यह विषय हमें उनके संघर्ष और उपलब्धियों को समझने का अवसर देगा।”
🔹 “समान नागरिक संहिता (UCC)”
🗣 डॉ. सचिन शर्मा (विभागीय परिषद, राजनीतिशास्त्र) ने प्रतियोगिता को लेकर कहा,
“समान नागरिक संहिता भारत की एकता और संविधान की मूल भावना से जुड़ा विषय है। छात्रों के विचार इस विषय पर एक नई दृष्टि प्रदान करेंगे। हमें उम्मीद है कि यह मंच लोकतांत्रिक मूल्यों और विचार-विमर्श की संस्कृति को प्रोत्साहित करेगा।”
🔹 “भारत में राष्ट्रवाद का उदय वर्तमान संदर्भ में”
🗣 डॉ. अवधेश कुमार (विभागीय परिषद, इतिहास) ने कहा,
“भारत में राष्ट्रवाद का उदय ऐतिहासिक और समसामयिक घटनाओं से जुड़ा हुआ है। आज के समय में इसे नए संदर्भों में समझने की आवश्यकता है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र इस विषय पर अपने विचार साझा कर सकेंगे।”
इस भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को भाग लेने का अवसर दिया गया है। आयोजकों के अनुसार, यह प्रतियोगिता छात्रों की अभिव्यक्ति क्षमता, तर्क-वितर्क कौशल और शोध प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही है।
छात्रों में दिख रहा खासा उत्साह
इस आयोजन को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कई छात्र पहले से ही अपने भाषण की तैयारी में जुट गए हैं। आयोजन समिति का कहना है कि यह प्रतियोगिता छात्रों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ उन्हें समसामयिक मुद्दों पर गहराई से सोचने और विचार रखने का मंच प्रदान करेगी।
