नौ ब्लॉकों में मतगणना के लिए लगे 83 टेबल

by

गोपेश्वर (चमोली)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गुरूवार को होने जा रही मतगणना के लिए सभी नौ ब्लॉकों में 83 टेबल लगाए गए है। मतगणना की सभी तैयारियां चाक चौबंद कर दी गई है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना चमोली जिले के दशोली, जोशीमठ, नंदानगर, पोखरी, कर्णप्रयाग, गैरसैण, नारायणबगड, थराली तथा देवाल ब्लॉक मुख्यालयों पर गुरूवार को होगी। इसके लिए सभी ब्लॉकों में तैयारियां पूरी कर ली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 जुलाई को प्रातः 8 बजे से विकास खंड मुख्यालयों पर मतगणना कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जिले में सभी 9 विकासखंड मुख्यालयों पर मतगणना के लिए कुल 83 टेबल लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना के कार्य को सुचारु और शांतिपूर्ण रूप से संपादित करने के लिए 93 मतगणना सुपरवाइजर और 972 मतगणना सहायकों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Related Posts