Dehradun:
जिला प्रशासन ने कर डाला आखिरकार बेलगाम बार एवं रेस्टोरेंट को सीज।
गत महीनों से जनता दिवस, धरना प्रदर्शन एवं उच्च स्तरों से लगातार देर रात्रि बेखौप बार संचान एवं लाउड स्पीकर की आ रही थी शिकायत,
रात्रि 01ः00 बजे के बाद भी बार में 100 से अधिक महिला, पुरुष, अव्यस्क पी रहे थे धड़ल्ले से शराब।
रोमियो लेन, सर्कल बार सीज, 15 दिन के लिए डीएम ने किया लाईसेंस सस्पेंडः
कई बार स्थानीय बुजुर्ग, महिलाएं कर चुकी हैं, मुख्य सचिव से भी शिकायत
शराब माफियाओं की मनमर्जी पर एक बार फिर चलाया जिला प्रशासन ने हंटर।
सरकार की नीति/नियम से बाहर जाएगा तो होगी कठोर कार्रवाईः डीएम
बड़ी कार्रवाईः जिलाप्रशासन ने मानको का उल्लंघन करने वाले 2 बार रेस्टोरेंट को किया सील
स्थानीय बुजुर्ग एवं महिला निवासियों की लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें
रोमियो लेन एवं सर्किल बार पर हुई कार्रवाई
रात्रि 1ः00 बजे के उपरांत डीजे संचालन तथा परोसी जा रही थी शराब, हुक्का
100 से अधिक लोग थे दोनों बार में मौजूद
स्थानीय निवासी जनता दर्शन में आकर भी कर चुके थे, देर रात्रि तक शराब परोसे जाने तथा देर रात्रि डीजे बजाने की शिकायत
अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारियों ने रात्रि को चलाया छापामारी अभियान
दिनांक 16 फरवरी 2025, जिला प्रशासन देहरादून द्वारा राजपुर रोड अवस्थित रोमियो लेन बार एवं रेस्टोरेंट, सर्किल बार एवं रेस्टोरेंट पर छापेमारी किस करवाई की गई, जिनकी स्थानीय निवासियों द्वारा विभिन्न माध्यम से लंबे समय से शिकायतें की जा रही थी। रोमियो लेन बार पर प्रशासन की टीम 11ः45 बजे पहुंची जहां पर सौ से अधिक लोग उपस्थित थे जिनमें स्कूली छात्र/ छात्राएं अवयस्क नागरिक भी प्रतीत हो रहे थे।
वही सर्किल रेस्टोरेंट में प्रशासन की टीम 12ः 58 बजे पहुंची वहां पर भी सो से अधिक महिला पुरुष शराब पीते पाए गए तथा डीजे संचालन होता पाया गया। वही बार में डीजे संचालक तथा कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि यहां प्रतिदिन रात्रि एक से 2ः00 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किया किए जाते हैं। जिला प्रशासन की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों बार रेस्टोरेंट को अग्रिम आदेश तक सील कर दिया गया है। तथा 13 फरवरी से 15 फरवरी तक की समस्त बबजअ फुटेज सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर कराने को निर्देशित किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन जय भारत सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी चकराता योगेश मेहर, उप जिलाधिकारी न्याय कुमकुम जोशी सहित प्रशासन के टीम उपस्थिति रही।
