सरहदें मिट गईं, मुस्कानें मिल गईं: डीएम के पुत्र ने जरूरतमंद बच्चों संग मनाया जन्मदिन

देहरादून। जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के पुत्र मास्टर सनव बंसल ने आज अपना 08वां जन्मदिन साधूराम स्थित आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर के बच्चों के बीच मनाकर एक अनोखी मिसाल पेश की। समाज की सामान्य–विशेष श्रेणियों के बीच खड़ी “स्टेटस रूपी खाई” को भरने का यह मानवीय प्रयास बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बनकर खिल उठा।
डीएम सविन बंसल की धर्मपत्नी श्रीमती सुरभि बंसल, दोनों बच्चे सनव और सिविक के साथ इंटेंसिव केयर सेंटर पहुंचीं। सेंटर के बच्चों ने उत्साह के साथ सनव का स्वागत किया और कागज़ से बनाया गया सुंदर गुलदस्ता भेंट किया। इसके बाद सभी बच्चों ने मिलकर केक काटा, खेल खेले, मस्ती की और खुशियाँ एक-दूसरे से साझा कीं।
इस दौरान सेंटर के बच्चे सनव और सिविक को अपने बीच पाकर बेहद प्रसन्न दिखे। शिक्षक एवं स्टाफ ने भी मास्टर सनव को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि ऐसे अवसर बच्चों को सामाजिक जुड़ाव, आत्मविश्वास और स्नेह का अनमोल अनुभव देते हैं।
समाज के लिए संवेदनशील उदाहरण

जिलाधिकारी की यह पहल केवल जन्मदिन समारोह नहीं थी, बल्कि समाज को एक मजबूत संदेश भी— “संवेदनशीलता, समानता और सहयोग ही बच्चों के जीवन में वास्तविक परिवर्तन ला सकते हैं।”
इंटेंसिव केयर सेंटर साधूराम में वर्तमान में वे बच्चे रह रहे हैं जिन्हें भिक्षावृत्ति, बालश्रम या कठिन परिस्थितियों से रेस्क्यू किया गया है। यहाँ उन्हें सुरक्षित वातावरण, नियमित पढ़ाई, काउंसलिंग, जीवन कौशल प्रशिक्षण, योग, संगीत, खेल सहित कई गतिविधियाँ उपलब्ध कराई जाती हैं, ताकि उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
103 बच्चे मुख्यधारा से जुड़े, 50 और तैयार
अब तक सेंटर में
103 बच्चों को माइंड रिफॉर्म कर स्कूलों में दाखिला दिलाया जा चुका है,
जबकि 50 बच्चे और स्कूल जाने के लिए तैयार हो चुके हैं।
यह उपलब्धि बताती है कि जिला प्रशासन देहरादून निरंतर और गंभीर प्रयासों से बच्चों के भविष्य को नया आकार दे रहा है।
खुशियों से भरा दिन, उम्मीदों से भरा कल

आज का यह आयोजन सिर्फ एक जन्मदिन नहीं था— यह उन बच्चों के लिए उम्मीद, अपनापन और आत्मविश्वास का उपहार था, और समाज के लिए संदेश कि जब संवेदनशीलता प्रशासन से जुड़ती है, तो बदलाव अवश्य जन्म लेता है।
