“धाकड़ डीएम, विकास योद्धा और उम्मीदों के सारथी” – जब एक हफ्ते में बदल गई त्यूनी की तक़दीर!

त्यूनी के लोगों की जुबान पर बस एक ही नाम – ‘धाकड़ डीएम सविन बंसल’

by news7point

धाकड़ डीएम, विकास योद्धा और उम्मीदों के सारथी” – जब एक हफ्ते में बदल गई त्यूनी की तक़दीर!

पत्रकार गोविंद शर्मा

त्यूनी एक ऐसा इलाका, जो हमेशा से उपेक्षित रहा। पहाड़ों की इस वादियों में विकास की गूंज कम और समस्याओं की आहट ज्यादा सुनाई देती थी। अधिकारी आते-जाते रहे, घोषणाएं होती रहीं, लेकिन ज़मीनी बदलाव की उम्मीद धुंधली थी। लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ। 22 फरवरी को जब जिलाधिकारी सविन बंसल पहली बार त्यूनी पहुंचे, तब लोगों को लगा कि यह भी एक सामान्य दौरा होगा। पर 23 फरवरी को निरीक्षण के बाद सिर्फ एक हफ्ते में 77.30 लाख रुपये की स्वीकृति और काम शुरू – यह किसी ने नहीं सोचा था!

त्यूनी के लोगों की जुबान पर बस एक ही नाम – ‘धाकड़ डीएम सविन बंसल’

त्यूनी में अब एक कहावत चल पड़ी है – “अगर कोई अफसर वाकई में जनता का सच्चा सेवक है, तो वो हैं हमारे ‘धाकड़ डीएम’ सविन बंसल!”

तभी तो त्यूनी की जनता ने उन्हें अलग-अलग नाम दे दिए –

अस्पताल में मरीजों और स्टाफ ने कहा – ‘धाकड़ डीएम’

महाविद्यालय के छात्रों ने कहा – ‘विकास योद्धा’

छात्रावास की बच्चियों और भोजन माता ने कहा – ‘उम्मीदों के सारथी’

स्वास्थ्य विभाग – अब इलाज होगा आसान! (54.45 लाख रुपये)

त्यूनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नई एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन, वार्ड आया, स्वच्छक, हीटर, इलेक्ट्रिक केतली, थ्री-सीटर चेयर और अन्य सुविधाओं के लिए 54.45 लाख रुपये जारी किए गए हैं। सबसे बड़ी राहत यह कि अब रेडियोलॉजिस्ट महीने में सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि दो दिन बैठेंगे।

स्वास्थ्य सुविधाओं पर स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया:

  1. कमल रावत (मरीज के परिजन) – “पहले अल्ट्रासाउंड के लिए एक महीने का इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब 15 दिनों में ही यह सुविधा यहां उपलब्ध हो गई, जिससे अब लोगों को ना तो देहरादून जाना पड़ेगा और ना ही पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के रोहडू हॉस्पिटल पर , यह पहला अधिकारी है जिसने काफी सारी सुविधा इस अस्पताल को देती है इसीलिए हम लोग आज इन्हें धाकड़ डीएम के नाम से पुकार रहे ,
  2. परमेश्वरी रावत (समाजसेवी ) – “हमें तो लगा था कि हर साल कोई ना कोई दम आता है और निरीक्षण करके चला जाता है, देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल साहब ने जो कहा, वो कर दिखाया। अब अस्पताल में सफाई और देखभाल पहले से कहीं बेहतर होगी।”
  3. रमेश चौहान (स्थानीय निवासी) – “पहले स्वास्थ्य सुविधाएं इतनी कमजोर थीं कि मरीजों को शहर भेजना पड़ता था। लेकिन अब नई मशीनें और स्टाफ बढ़ने से हमें बड़ी राहत मिलेगी।”ऐसा अधिकारी पहले कभी नहीं देखा,

 वहीं अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र राणा ने बताया हमारे अस्पताल में रोजाना 120 से ज्यादा लोग इलाज के लिए प्रत्येक दिन आते थे, ऐसे में मूलभूत सुविधा ना होने के कारण कई मरीजों को हमें रेफर करना पड़ता था और सफाई कर्मचारी की कमी के कारण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन इस बार जिलाधिकारी सविन बंसल  के द्वारा जो धनराशि स्वीकृत है उसे हमें काफी राहत मिलेगी हम पूरा अस्पताल परिवार डीएम साहब का धन्यवाद करते हैं,

बालिका छात्रावास – बेटियों के लिए बड़ा तोहफा! (17.95 लाख रुपये)

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं को अब स्टडी टेबल, वाटर आरओ, इंटरनेट, कंप्यूटर, रोटीमेकर और डिजिटल बोर्ड जैसी सुविधाएं मिलेंगी। डीएम ने 17.95 लाख रुपये की राशि जारी कर दी, जिससे छात्राओं को बेहतर माहौल मिल सके।

छात्राओं की प्रतिक्रिया:

  1. आशिका (10वीं कक्षा) – “हमने कभी सोचा भी नहीं था कि हमें डिजिटल बोर्ड और इंटरनेट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। उम्मीद के सारथी डीएम सर ने हमें बड़ा तोहफा दिया है।”
  2. दिव्या (11वीं कक्षा) –हमें कभी उम्मीद भी नहीं थी कि कोई अधिकारी ऐसे आएगा कि हमारी समस्या खुद खुद सुनेगा और यह हफ्ते के अंदर हमें एक तोहफा भी दे देंगे, हमें इंटरनेट और कंप्यूटर टीचर मिलने पर काफी मदद होगी पढ़ाई में जिसके लिए हम डीएम साहब का धन्यवाद करते हैं ( थैंक डीएम सर )
  3. भोजन माता “रोटी बनाने में काफी दिक्कत होती थी, लेकिन अब रोटीमेकर आ रहा है। अब हम सभी भजन माता के लिए खुशी की बात है की डीएम सर के द्वारा छात्रों के ही नहीं हमारी समस्या का भी समाधान किया गया,
  4. रितिका (12वीं कक्षा) – “अब छात्रावास में वाटर आरओ और इंटरनेट जैसी सुविधाएं मिलेंगी, जिससे पढ़ाई में भी मदद मिलेगी। यह बदलाव हमारे लिए बहुत खास है।”

पं. शिवराम राजकीय महाविद्यालय – आधुनिक शिक्षा की ओर बढ़ता कदम! (4.90 लाख रुपये

त्यूनी के पं. शिवराम राजकीय महाविद्यालय में लाइब्रेरी, रीडिंग रूम, कंप्यूटर, इंटरनेट और फर्नीचर जैसी सुविधाओं के लिए 4.90 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। यह कदम छात्रों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।

कॉलेज छात्रों की प्रतिक्रिया:

1.गीतिका रावत (बी.कॉम . तृतीय वर्ष) – “हमारे कॉलेज में लाइब्रेरी मैं ना तो अच्छे से फर्नीचर की व्यवस्था थी ,ना ही शांत माहौल था ,कुछ टेबल और चेयर थे लेकिन उन में बैठना कंफर्टेबल नहीं था जिसे वहां पर पढ़ना हमारे लिए मुश्किल था, लेकिन अब नए फर्नीचर और इंटरनेट से पढ़ाई में काफी आसानी होगी। शुक्रिया, धाकड़ डीएम सर!”

  1. नीरज राणा (बी.तृतीय वर्ष) – “कॉलेज में पहली बार छात्रों के लिए उनकी पढ़ाई व्यवस्था सुधारने के लिए जितना फंड आया है, उतना पहले कभी नहीं आया। डीएम सर की तेज़ कार्यशैली देखकर लगता है कि अब बदलाव आ रहा है।”

धाकड़ डीएम’ सविन बंसल बोले – ‘जनता की सेवा ही मेरा लक्ष्यडीएम सविन बंसल ने कहा – “मैं केवल घोषणाओं में विश्वास नहीं करता। जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करना मेरी प्राथमिकता है। मैंने जो वादा किया था, उसे एक हफ्ते में पूरा किया, और आगे भी इसी तरह विकास कार्यों को तेज़ी से लागू किया जाएगा।” 

त्यूनी में जश्न का माहौल – लोग बोले, ऐसा अफसर पहली बार देखा!

डीएम सविन बंसल की कार्यशैली ने त्यूनी के लोगों को इतना प्रभावित किया कि अब हर जगह सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा है – ‘धाकड़ डीएम सविन बंसल’!

कमल सिंह (स्थानीय व्यापारी) – “पहली बार कोई अफसर ऐसा आया, जिसने सिर्फ बातें नहीं कीं, बल्कि जमीन पर काम भी करके दिखाया। ये हैं असली धाकड़ डीएम!”

गीता बिष्ट (गृहिणी) – “हमारे बच्चे अब अच्छे माहौल में पढ़ाई कर सकेंगे। डीएम साहब जैसे लोग अगर हर जिले में हों, तो उत्तराखंड बहुत आगे बढ़ जाएगा।”

प्रमेश रावत ( छात्रसंघ अध्यक्ष) – “डीएम साहब का काम बोलता है। हर जगह उनकी तारीफ हो रही है, और यह तारीफ वाजिब भी है। ऐसे अफसर बार-बार नहीं मिलते।”

 

Related Posts