वर्षों से बंद पड़ी फाइलों से समाधान की राह निकालते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहरी क्षेत्र के हजारों परिवारों को बड़ी राहत दी है। डीएम के निर्देश पर लंबे समय से अटकी फाइलों की धूल झाड़कर प्रशासन ने 17 नए सरकारी सस्ता गल्ला केन्द्र खोल दिए हैं। इन दुकानों के खुलने से न केवल भीषण गर्मी, बरसात और ठिठुरती ठंड में राशन के लिए लगने वाली भारी भीड़ से निजात मिली है, बल्कि दर्जनों परिवारों को रोजगार का अवसर भी मिला है।
देहरादून, 28 जुलाई 2025 (गोविन्द शर्मा)
वर्षों से नहीं खुल रही थीं नई दुकानें, डीएम की पहल से टूटी चुप्पी
शहरी मोहल्लों में राशन की नई दुकानों का आवंटन कई वर्षों से रहस्यमय कारणों से बंद था। प्रशासनिक निष्क्रियता और निहित स्वार्थों के चलते फाइलें सालों तक दबी रहीं। लेकिन डीएम सविन बंसल के ध्यान में मामला आते ही तत्काल संज्ञान लिया गया। पूर्ति कार्यालय में वर्षों से लंबित पड़ी फाइलों को निकाल कर टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई।
प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित करते हुए जिला प्रशासन ने इन्वेस्ट उत्तराखंड पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए, फिर चयन समिति की संस्तुति के आधार पर 17 नए उचित दर विक्रेताओं का चयन कर दुकानों का आवंटन कर दिया गया।
मुख्यमंत्री के संकल्प को ज़मीन पर उतारता प्रशासन
मा. मुख्यमंत्री के ‘पारदर्शी और हितैषी वितरण व्यवस्था’ के संकल्प को ज़मीन पर उतारते हुए जिला प्रशासन ने न केवल सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत किया है, बल्कि वंचित वर्ग, बुजुर्गों और महिलाओं को बड़ी सहूलियत दी है।
जहां पहले एक ही दुकान पर हजारों कार्डधारकों की भीड़ लगती थी, अब उन्हीं इलाकों में आस-पास ही नया गल्ला केन्द्र उपलब्ध हो गया है। यह कदम समाज के उस वर्ग के लिए राहत है जो असहाय होकर घंटों लाइन में लगता था।
यहां खुली हैं नई दुकानें, इन लोगों को मिला जिम्मा
नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत जिन इलाकों में ये दुकानें खोली गई हैं, उनमें क्लेमेंटटाउन, डालनवाला, प्रेमनगर, रायपुर, ऋषिकेश, सहसपुर, देहराखास, वैशाली, बंजारावाला जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। आवंटित विक्रेताओं की सूची इस प्रकार है:
लक्खीबाग – जुबेर अंसारी
इन्द्रपुरी फार्म, भारू वाला – अशोक कुमार परिहार
भण्डारीबाग – नूपुर गोयल
बरीघाट कैनाल रोड (डालनवाला) – सुशीला
नत्थूवाला (मियावाला) – सिद्धार्थ अरोड़ा
शांति बिहार, गोबिंदगढ़ (प्रेमनगर) – सूर्य ढींगरा
विजय पार्क – सतीश
नेहरूग्राम (रायपुर प्रथम) – अनुपमा यादव
वाणी विहार, जैन प्लॉट – शशांक
IDPL कॉलोनी (ऋषिकेश) – प्रीति दीक्षित
चन्द्रबनी चोयला (सहसपुर) – मोहित सिंह
कारगी (देहराखास परिसीमन) – बैजंती माला यादव
दीपनगर, वैशाली, ब्रह्मपुरी – जसवीर सिंह
बंजारावाला – अलीशा जावेद
हरबंशवाला (रायपुर द्वितीय) – सोनाली पाल
महेश्वरी विहार – पुलमा
सिर्फ दुकानों का नहीं, विश्वास का भी हुआ वितरण
डीएम सविन बंसल द्वारा उठाया गया यह कदम यह दर्शाता है कि जब प्रशासन इच्छाशक्ति से काम करता है, तो वर्षों पुरानी समस्याएं भी चुटकियों में हल हो सकती हैं। यह सिर्फ दुकानों का वितरण नहीं है, यह जनविश्वास, पारदर्शिता और लोकसेवा का वितरण है — जिसकी झलक अब शहर की गलियों में दिखाई देने लगी है।