सेलंग में 8वीं जय भूमियाल क्रिकेट ट्रॉफी का भव्य आगाज

by

ज्योतिर्मठ। खेलों के माध्यम से आपसी सौहार्द, भाईचारे और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्राम सेलंग में ‘8वीं जय भूमियाल क्रिकेट चैंपियनशिप ट्रॉफी’ का भव्य शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा (ज्योतिर्मठ) देवेश्वरी शाह, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष अनूप नेगी तथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम फर्स्वाण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर एनटीपीसी के उपमहाप्रबंधक डी.एस. गबर्याल (R&R) एवं दीपांकर बाक्सी (TVM), एचसीसी के परियोजना प्रबंधक नासिर तथा पर्सनल मैनेजर के.बी. सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क को खेल की असली पहचान बताया।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रोशना देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य वर्षा बिष्ट सहित कई वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। स्थानीय युवाओं द्वारा आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।

Related Posts