नगर निकायों की योजनाओं की समीक्षा, लंबित कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश

by

पौड़ी। जनपद के नगरीय क्षेत्रों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं नागरिक सुविधाओं से युक्त बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकायों की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी लंबित कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने वालों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई करने को कहा। साथ ही नालियों की सफाई एवं मरम्मत कार्यों में तेजी लाने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया।

तरल अपशिष्ट प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए सभी नगर निकायों को सक्शन मशीन उपलब्ध कराने, गौ सदन हेतु भूमि चिन्हीकरण तथा पशु कल्याण से जुड़े कार्यों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।

बढ़ती डॉग बाइट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने डॉग शेल्टर निर्माण एवं निराश्रित श्वानों के वंध्यीकरण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पीएम स्वनिधि योजना, अतिक्रमण हटाने, पार्कों के विकास तथा मुख्यमंत्री घोषणाओं की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों से कार्यों में गंभीरता और जवाबदेही बरतने को कहा।

 

Related Posts