गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड के अपर पुलिस महानिदेशक बी मुरूगेशन तथा एडीजी सुरक्षा एपी अंशुमान ने भराडीसैण में तैनात पुलिस अधिकारियों तथा निरीक्षको डी ब्रीफिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने पर जोर दिया। कहा कि मानसून सत्र के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी।
मानसून सत्र को लेकर दोनों अधिकारियों ने भराडीसैण पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने पर जोर दिया। डी-ब्रीफिंग में उन्होंने सेक्टर व ड्यूटी प्रभारियों से फीडबैक लिया तथा उनके सुझावों के आधार पर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान यातायात व्यवस्था, बैरिकेंटिंग, हेलीपैड, पार्किंग, रूट ड्यूटी तथा अग्निशमन जैसे मसलों की गहन समीक्षा की गई। अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाते हुए सर्तकता से काम करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर तथा आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल की सघन तैनाती रहेगी। सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी रहेगी। संभावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए थानों से अतिरिक्त बल की तैनाती रहेगी। यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था पर खासा जोर रहेगा।
इस दौरान गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस महानिदेशक राजीव स्वरूप, एसपी सर्वेश पंवार समेत तमाम राजपत्रित और निरीक्षक स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।