देहरादून : दून में अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं कारण तेज स्पीड है जिस पर लगाम लगाना आवश्यक है। डीएम सविन बसंल सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए निरंतर प्रयासरत है। दून में आए दिन घटित हो रही दुर्घटनाओं कारण जहां तेज रफ्तार व नशा निकल कर आया है। वहीं दून वासियों को भी समझने की आवश्यकता हैं कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहन चलाने से बचें। वर्तमान में जहां घंटाघर पर बनाए गए स्पीड ब्रेकर को लेकर कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर अलोचना की जा रही है। किन्तु कही न कही यह सोचना आवश्यक है कि हमारे परिजन दुर्घटना का शिकार न हो इसके लिए स्वयं एवं परिजनों को भी तेज रफ्तार से वाहन न चलाने हेतु समझाने की आश्यकता है।
डीएम देहरादून की सोच सुधारात्मक है उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे प्रायास सराहनीय है, सड़क सुरक्षा हेतु दून में किए जा रहे कार्यों के दूरगामी परिणाम होंगे। जनपद देहरादून को लम्बे समय बाद ऐसा डीएम मिला है जो जनमानस की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। जनमानस को उनके कार्यों में सहयोग करना चाहिए। तथा जनमानस को अपने सुझाव भी जिला प्रशासन को देने चाहिए ताकि जनपद के हित में सुधारात्मक कार्य निरंतर जारी रहे।
