परेड ग्राउंड से क्रांति की शुरुआत – महिला समूहों के हाथों में देहरादून की स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था
डीएम बंसल की स्मार्ट सिटी की ओर स्मार्ट कदम –
देहरादून, 06 अगस्त ( गोविंद शर्मा)
मा. मुख्यमंत्री की प्रेरणा से देहरादून में राज्य की पहली महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित ऑटोमेटेड पार्किंग सुविधा जनमानस को जल्द समर्पित की जा रही है। परेड ग्राउंड स्थित इस हाईटेक पार्किंग को जिला प्रशासन द्वारा प्रायोजित किया गया है, जो आधुनिक तकनीक, सुरक्षा, प्रशिक्षित वाहन चालकों और निःशुल्क लग्जरी ईवी शटल सेवा जैसी सुविधाओं से लैस होगी।
जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यह पार्किंग व्यवस्था न केवल शहर को सुगम यातायात देगी, बल्कि महिला समूहों को सशक्त करने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगी।
🚐 हर 5 मिनट में चलेगी मुफ्त ईवी शटल सेवा
परेड ग्राउंड से हर 5 मिनट पर चलने वाली यह शटल सेवा सुभाष रोड, घंटाघर, एस्लेहॉल, राजपुर रोड और सचिवालय रोड तक यात्रियों को ले जाएगी। इससे इन व्यस्त मार्गों पर वाहन भार घटेगा और व्यापारियों व आम नागरिकों को राहत मिलेगी।
🚫 जहां-तहां वाहन खड़ा करने पर होगी कार्रवाई
बैठक में निर्देशित किया गया कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहन खड़ा कर सवारी चढ़ाने-उतारने वालों के खिलाफ प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी।
🔧 विकास भवन और सचिवालय में भी शुरू होगी ऑटोमेटेड पार्किंग
परेड ग्राउंड के अलावा तिब्बती मार्केट, कोरोनेशन, विकास भवन और सचिवालय में भी इसी प्रकार की ऑटोमेटेड पार्किंग तैयार की जा रही है। इनका संचालन भी महिला समूहों को सौंपा जाएगा।
🧍♀️ महिला समूहों को मिलेगा आत्मनिर्भरता का अवसर
यह पहल न केवल शहरवासियों को सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधा देगी, बल्कि महिला स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम है। यह राज्य का पहला ऐसा प्रयोग है, जिसमें महिला समूह पार्किंग जैसी सुविधा का संचालन करेंगे।
👥 व्यापारिक संस्थानों और टैक्सी संगठनों का सहयोग
बैठक में तय हुआ कि नगर मजिस्ट्रेट, आरटीओ और पुलिस अधिकारी व्यापारिक संगठनों व टैक्सी एसोसिएशन के साथ बैठक कर योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तक ग्राहकों की आसान पहुंच के लिए निशुल्क वाहन चालक और शटल सेवा की व्यवस्था भी की जाएगी।
📍 आईएसबीटी और आशारोड़ी ब्लैक स्पॉट पर तत्काल कार्य आरंभ
आईएसबीटी पर यातायात प्लान को स्वीकृति दी गई जबकि आशारोड़ी ब्लैक स्पॉट के सुधारीकरण हेतु साईनेज कार्यों की मौके पर ही स्वीकृति दी गई। आरटीओ को इन कार्यों की तत्काल शुरुआत के निर्देश भी दिए गए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, एसडीएम हरिगिरि, आरटीओ संदीप सैनी, एआरटीओ पंकज, ईई आरडब्ल्यूडी विनित कुरिल व सीओ ट्रैफिक जगदीश पंत सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।