हर दिन एक नया एक्शन, हर फैसला जनता के हक़ में — ऐसा डीएम जिसे देखकर बाकी ज़िले कहते हैं: ‘काश हमारे यहाँ भी होता कोई बंसल!’

त्यूणी गोविन्द शर्मा ( पत्रकार )
दीपावली की रात पटाखों की आवाज़ के बीच जब एक व्यक्ति ने गुस्से में शस्त्र लहराया, तो अगले ही दिन देहरादून में एक और धमाका हुआ —“डीएम सविन बंसल का एक्शन बम!”
जिसने यह साफ कर दिया कि अब देहरादून में कानून की नहीं, “कानून वाले की चलती है।”
शस्त्र लहराया… और अगले ही पल बंसल का वार! रायपुर थाना क्षेत्र की एटीएस कॉलोनी में दीपावली के दिन मामूली विवाद पर पुनीत अग्रवाल ने अपनी लाइसेंसी बंदूक लहराई — लेकिन शायद वह यह भूल गया कि देहरादून में डीएम सविन बंसल हैं।
रिपोर्ट पहुंची और बंसल ने बिना किसी देरी के शस्त्र जब्त,लाइसेंस निलंबित, और निरस्तीकरण की प्रक्रिया तत्काल शुरू कर दी।
डीएम ने कहा —
“देहरादून में कानून से बड़ा कोई नहीं।
बंदूक सुरक्षा के लिए है, ताकत दिखाने के लिए नहीं।
जो इसका दुरुपयोग करेगा, उसका लाइसेंस नहीं, उसका घमंड जब्त होगा।”

“ये डीएम अलग है — हर दिन नया एक्शन, हर फैसला जनता के हक़ में!”
देहरादून की जनता अब गर्व से कहती है —
“जब से बंसल आए हैं, जिले की तस्वीर और तक़दीर दोनों बदल गई हैं।”
हर दिन, कोई न कोई नई कार्रवाई…
कभी भ्रष्टाचार पर गाज गिरती है,
कभी कानून तोड़ने वालों की नींद उड़ जाती है।
यह वही डीएम हैं जिनके फैसले सिर्फ कागज़ों में नहीं, जनता के दिलों में दर्ज होते हैं।
“कानून से खिलवाड़ मंजूर नहीं” — एक नहीं, कई बार साबित किया
एटीएस कॉलोनी की इस घटना में डीएम ने दो टूक कहा —
“शस्त्र का लाइसेंस जिम्मेदारी का प्रतीक है, शक्ति प्रदर्शन का नहीं।
मामूली विवाद पर हथियार लहराना घोर लापरवाही है और इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए डीएम ने लाइसेंस नंबर 597/थाना रायपुर (UIN-335601004165002023) को निलंबित कर शस्त्र जब्त कराया।
अब लाइसेंस निर
